Punjab News: लालजीत भुल्लर ने 6 नव-पदोन्नत AIG/सुपरिंटेंडेंट सेंट्रल जेल अधिकारियों के कंधों पर लगाए स्टार

Muskan Dogra
3 Min Read
Laljit Singh Bhullar pins stars on 6 promoted AIG/Superintendent Central Jails

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: प्रदेश में जेलों के कार्यप्रणाली को मजबूत करने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक मिसाली कदम में, जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज यहां पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में नव-पदोन्नत जेल अधिकारियों का सम्मान किया। इस मौके पर 6 ए.आई.जी./सुपरिंटेंडेंट सेंट्रल जेल अधिकारियों के कंधों पर स्टार लगाए गए।

14 अधिकारी पदोन्नत

उल्लेखनीय है कि कुल 14 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, जिनमें 6 ए.आई.जी./सुपरिंटेंडेंट सेंट्रल जेल और 8 डी.एस.पी. ग्रेड-1 शामिल हैं। जेल मंत्री ने पदोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस कदम का उद्देश्य पंजाब (Punjab) में जेलों के बुनियादी ढांचे के अधिक प्रभावी प्रबंधन के साथ-साथ स्टाफ की आवश्यकता को पूरा करना और प्रशासनिक दक्षता में और सुधार करना है।

Laljit Singh Bhullar pins stars on 6 promoted AIG/Superintendent Central Jails
Laljit Singh Bhullar pins stars on 6 promoted AIG/Superintendent Central Jails

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने आगे बताया कि उच्च रैंक प्राप्त होने से जिम्मेदारी के साथ-साथ निर्णय लेने का अधिकार भी मिल जाता है, जो पदोन्नत अधिकारियों को सुरक्षा, अनुशासन सुनिश्चित करने और कैदियों की भलाई के लिए विभिन्न उपाय करने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ये पदोन्नतियां योग्यता और कुशलता को दर्शाती हैं तथा इस तरह कर्मचारियों को ईमानदारी और पेशेवराना उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करती हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन अधिकारियों के पास वर्षों की विशेषज्ञता है और सुधारात्मक प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता एवं कुशल प्रणाली सुनिश्चित करेंगे। पदोन्नत अधिकारियों से बातचीत के दौरान मंत्री ने जेलों के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने तथा कैदियों के लिए व्यापक शैक्षणिक, व्यावसायिक और अन्य कई कल्याण-केंद्रित कदमों की तैयारी के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

एडीजीपी (जेल) अरुण पाल सिंह ने नव-पदोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए विभाग के समग्र कार्यप्रणाली में हर अधिकारी और स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया। इस मौके पर जेल विभाग की प्रमुख सचिव भावना गर्ग ने भी नव-पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *