डेली संवाद, चंडीगढ़। Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर को बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतपाल सिंह की पैरोल को लेकर पंजाब सरकार ने फैसला सुना दिया है।
पैरोल देने से इंकार
मिली जानकारी के मुताबिक सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) इस बार भी संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि पंजाब सरकार ने उन्हें अस्थायी पैरोल देने से मना कर दिया है। इस मामले में सरकार ने जिले के अधिकारियों की रिपोर्ट को आधार बनाया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बता दे कि अमृतपाल सिंह इस समय एनएसए के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। अमृतपाल ने 21 नवंबर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी थी, जो 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा।
इस याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य के गृह सचिव और अमृतसर के उपायुक्त को एक सप्ताह के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया। इसके बाद अमृतसर डीसी और जिला पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर पंजाब सरकार ने पैरोल देने से इनकार कर दिया।







