डेली सवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर वेस्ट में बच्ची के हत्याकांड मामले में लापरवाही वरतने वाले ASI पर सीपी ने बड़ी कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक CP धनप्रीत कौर ने ASI मंगत राम को बर्खास्त कर दिया है। बता दे कि सीपी ने ये कार्रवाई जालंधर (Jalandhar) वेस्ट में बच्ची के हत्याकांड के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर की है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बता दे कि 2 नवंबर को वेस्ट हलके में 13 साल बच्ची मिसिंग मामले में परिवार ने थाना बस्ती बावा खेल को सूचना दी थी। इसके बाद सबसे पहले मौके पर ASI मंगत राम ही पहुंचे थे। वे घर के अंदर गए थे और 20 मिनट रुकने के बाद परिवार को कहा था कि अंदर कुछ नहीं है।
पहले किया था सस्पेंड
इस मामले में 22 नवंबर को ही ASI तो तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन उसे बर्खास्त करने की मांग चल रही थी। इसी को लेकर आज सीपी ने कार्रवाई करते हुए ASI मंगत राम को डिसमिस कर दिया है।






