डेली संवाद, हरियाणा। Costliest Number Plate: लोगों में वीआईपी नंबर लेने का क्रेज बढ़ता जा रहा है करोड़ों रुपए देकर लोगों द्वारा इसे खरीदा जाता है। वहीं वीआईपी नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी में एक बार फिर रिकॉर्ड टूट गया है।
बता दे कि हरियाणा (Haryana) में वीआईपी नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी में एक बार फिर रिकॉर्ड टूट गए। फैंसी नंबर HR88B8888 नीलामी के दौरान 1.17 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। इसे देश का अब तक का सबसे महंगा नंबर माना जा रहा है। यह नंबर चरखी दादरी का है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
हरियाणा में हुई साप्ताहिक ऑनलाइन नीलामी में यह नंबर प्लेट सबसे ज़्यादा मांग वाला नंबर था। इस नंबर के लिए कुल 45 लोगों ने आवेदन किया था। इस नंबर की नीलामी की शुरुआती कीमत 50,000 रुपये रखी गई थी, जो हर मिनट बढ़ती रही और शाम 5 बजे 1.17 करोड़ रुपये तक पहुँच गई।

फैंसी नंबर प्लेटों की नीलामी हर हफ्ते ऑनलाइन पोर्टल fancy.parivahan.gov.in पर की जाती है। इच्छुक आवेदक शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक अपनी पसंद का नंबर चुनकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन बोली बुधवार शाम 5 बजे तक जारी होती है और परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाते है।






