डेली संवाद, मोगा। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में मेयर ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी को झटका दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला मोगा (Moga) के मेयर बलजीत सिंह चन्नी ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं आप ने भी मेयर को पार्टी विरोधी और गलत गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इससे पहले मेयर ने नगर निगम कमिश्नर को अपना इस्तीफा भेज दिया था। मेयर पर आरोप है कि उसने एक महिला को आपराधिक मामले से बचाने के बदले पैसे लिए थे, जिसके बाद मामला सामने आया और पार्टी ने कार्रवाई की।







