डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर लोगों को बड़ा झटका दिया है। खबर है कि ट्रंप ने इमिग्रेशन को रोकने का ऐलान किया है जिससे लोगों को बड़ा झटका लगा है।
ट्रंप ने लिया फैसला
मिली जानकारी के मुताबिक डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट करते हुए ऐलान किया कि वह तीसरी दुनिया के सभी देशों से माइग्रेशन को हमेशा के लिए रोक देंगें, जिससे US सिस्टम पूरी तरह से ठीक हो सके।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बता दे कि बीते दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति आवास के पास एक अफगानी नागरिक ने दो नेशनल गार्ड जवानों पर गोली चला दी। इस हमले को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने आतंकी घटना बताया था। गोलीबारी में 20 साल की बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई थी।
अवैध प्रवास को करूंगा समाप्त- ट्रंप
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “मैं तीसरी दुनिया के देशों से आने वाले प्रवास को स्थायी रूप से रोकूंगा ताकि अमेरिका का इमिग्रेशन सिस्टम पूरी तरह से पुनर्स्थापित हो सके। मैं बाइडेन प्रशासन के सभी अवैध प्रवास को समाप्त करूंगा।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “मैं उन लोगों को हटा दूंगा जो अमेरिका के लिए योगदानशील नहीं हैं, और सभी गैर-नागरिकों को मिलने वाले संघीय लाभ और सब्सिडी बंद कर दूंगा। जो प्रवासी देश की शांति के लिए खतरा हैं या पश्चिमी सभ्यता के अनुकूल नहीं हैं, उन्हें डिनैचुरलाइज और निर्वासित किया जाएगा।”






