डेली संवाद, जालंधर/चमकौर साहिब। ED Action News: जालंधर की जोनल ED टीम ने चमकौर साहिब के पटवारी चमकौर लाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 2.76 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति अटैच कर दी है। इस बारे में जानकारी ED ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर साझा की है।
ईडी (ED) के अनुसार, यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत शनिवार, 28 नवंबर को की गई। यह मामला पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई FIR पर आधारित है, जिसमें प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट, 1988 की धारा 13(1)(b) और 13(2) लगाई गई थीं।

2017 से 2023 तक बनाई अकूत संपत्ति
विजिलेंस की जांच में सामने आया कि 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2023 के बीच पटवारी चमकौर लाल ने अपनी आय से अधिक संपत्ति जुटाई। शिकायत मिलने के बाद यह जांच लंबे समय से जारी थी।
अवैध कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी
ED की रिपोर्ट में बताया गया कि डेरा बस्सी और खरड़ तहसील में पटवारी के तौर पर तैनाती के दौरान चमकौर लाल ने अवैध आय अर्जित की। इस कमाई को उन्होंने अपनी और अपने परिवार के नाम से चल और अचल संपत्तियों में इन्वेस्ट किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि उन्होंने अवैध पैसे को अपने और परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में जमा कराया। इस धन को उन्होंने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से लिए गए लोन के रूप में दिखाकर ब्लैक मनी को व्हाइट बनाने की कोशिश की।

संपत्तियों की खोज जारी
ED ने 2.76 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर ली है, लेकिन जांच अभी जारी है। अधिकारियों के अनुसार, यह पता लगाया जा रहा है कि पटवारी ने और कहां-कहां संपत्ति खरीदी है और कुल कितनी बेहिसाब संपत्ति अर्जित की है। ED की यह कार्रवाई पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई का हिस्सा मानी जा रही है।







