डेली संवाद, गढ़शंकर। Accident News: पंजाब में आज एक भयानक हादसा हुआ है। जानकरी के अनुसार, आज सुबह माहिलपुर-फगवाड़ा रोड पर बिस्त दोआब नहर के चोरस्ते वाले पुल पर एक टिप्पर और टोयोटा कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक की इलाज के दौरान मौत
उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसकी पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 5 बजे टिप्पर बहराम से माहिलपुर की तरफ जा रहा था और दूसरी तरफ बिस्त दोआब नहर रोड पर गांव भवानीपुर थाना गढ़शंकर से एक कार आ रही थी।
जिसका ड्राइवर अपने चाचा को अमृतसर (Amritsar) एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था। जब यह कार चोरस्ते वाले पुल के पास पहुंची तो इसकी टिप्पर से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
ड्राइवर मौके से फरार
इस घटना में कार ड्राइवर अजय खेपड़, उसके चाचा बिंदरपाल, उसके दोस्त सुखविंदर सिंह, 13 साल का कृष्णा चाचा का बेटा, सभी भवानीपुर के रहने वाले, परमिंदर सिंह मामा का बेटा हाजीपुर के रहने वाले बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने माहिलपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगे के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इस घटना में बुरी तरह घायल 13 साल के कृष्णा को DMC लुधियाना और बिंदरपाल को सिविल अस्पताल होशियारपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सुखविंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि टिप्पर ड्राइवर मौके से भाग गया।







