डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान लिंक्ड हथियार मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है।
दो ऑपरेटिव भी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) में पुलिस ने पाकिस्तान लिंक्ड हथियार मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। इसके साथ ही पुलिस ने दो ऑपरेटिव को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीटर पर ट्वीट कर दी है। DGP ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी सीधे पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहे थे। यह हैंडलर वाट्सऐप के जरिए उन्हें ड्रोन डिलीवरी के पिकअप पॉइंट भेजता था।
Acting swiftly on intelligence inputs, Amritsar Commissionerate Police dismantles a #Pakistan-linked cross-border arms smuggling module and apprehends two operatives, recovering seven sophisticated pistols (three PX5 and four .30 bore).
Preliminary investigation reveals that the… pic.twitter.com/piQkV4K8bb
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 1, 2025
रात के अंधेरे में ड्रोन सीमापार से हथियार गिराते थे और आरोपी उन्हें उठाकर आगे मॉड्यूल तक पहुंचाते थे। जांच में पता चला है कि यह मॉड्यूल लंबे समय से सक्रिय था और पंजाब में हथियारों की लगातार सप्लाई चेन बनाए रखने के लिए काम कर रहा था।






