डेली संवाद, होशियारपुर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में आए दिन गोलीबारी के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामना आया है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर गोलियां चली है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है।
दिन दहाड़े फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक होशियारपुर (Hoshiarpur) के साहिबजादा अजीत सिंह नगर के पास टांडा बाईपास चौक के पास नोना कार वॉश पर दिन दहाड़े फायरिंग हुई है। जानकारी के मुताबिक, नोना कार वॉश पर कुछ युवक बैठे थे, जिन पर दूसरी पार्टी के कुछ युवकों ने गोलियां चलाकर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बताया जा रहा है कि जिन लोगों पर हमला हुआ है उनका हमलावरों से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा था। जिसके चलते कुछ युवक इकट्ठा होकर सर्विस स्टेशन पर हमला कर दिया और सर्विस स्टेशन पर गोलियां चलाईं।

वहीं इस हमले में किसी प्रकार का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही वहां आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।






