Accident: हाईवे पर भीषण हादसा, बस में लगी आग, 3 लोग जिंदा जले, 24 से ज्यादा गंभीर घायल

ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। 3 लोग जिंदा जल गए और 24 झुलस गए। इनमें 6 की हालत गंभीर है। बस (UP 22 AT 0245) नेपाल बॉर्डर के पास सुनौली से रवाना हुई थी

Daily Samvad
3 Min Read
Burning Bus News
Highlights
  • बस में 45 यात्री सवार थे
  • हाईटेंशन लाइन वाले बिजली के खंभे से टकराई बस
  • बस का चालक और कंडक्टर फरार

डेली संवाद, गोण्डा/बलरामपुर। Accident Bus and Truck News: ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी है। हादसा इतना भयंकर था कि बस में आग लग गई, जिससे 3 लोग जिंदा जल गए।

हादसा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर (Balrampur) में हुआ। यहां ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। 3 लोग जिंदा जल गए और 24 झुलस गए। इनमें 6 की हालत गंभीर है। बस (UP 22 AT 0245) नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) के पास सुनौली से रवाना हुई थी और दिल्ली जा रही थी।

Burning Bus News
Burning Bus News

बस में अधिकांश नेपाली थे

जानकारी के मुताबिक बस में 45 यात्री सवार थे। अधिकांश नेपाल के थे। बस के चालक और कंडक्टर का अब तक पता नहीं चल पाया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस घिसटती हुई 100 मीटर दूर हाईटेंशन लाइन वाले बिजली के खंभे से टकरा गई। खंभा टूटकर बस पर गिर गया। बस में करंट दौड़ गया। शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। यात्री अंदर ही फंस गए। जान बचाने के लिए शीशा तोड़कर बाहर कूदने लगे। मौके पर चीख पुकार मच गई। किसी तरह बाहर निकले यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया। फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला।

Accident News
Accident News

ट्रक में लगा था गरम कपड़ा

घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ज्यादातर यात्री किसी तरह बस से बाहर आ गए। लेकिन, कुछ अंदर ही फंसे रहे। बाद में बस से 3 लाशें बरामद हुईं। इनमें 2 बुरी तरह से जल चुकी थीं।

उन्होंने बताया कि ट्रक (UP 21 DT 5237) में गर्म कपड़े लदे थे। इस वजह से ट्रक में भी आग लग  गई। हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर सोमवार देर रात ढाई बजे के आसपास हुआ।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *