डेली संवाद, नई दिल्ली। Bank Holiday: अगर आपको कल बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कल छुट्टी का ऐलान किया है जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे।
कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिसंबर 2025, बुधवार को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, दिसंबर महीने में कुल 12 दिन बैंक छुट्टियां तय की गई हैं, जो विभिन्न राज्यों के त्योहारों और महत्वपूर्ण अवसरों के आधार पर होंगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
RBI ने बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार दिसंबर 2025 में कुल 12 दिनों की छुट्टियां तय की हैं। इनमें राष्ट्रीय त्योहार, स्थानीय पर्व और राज्य विशेष समारोह शामिल हैं। बता दे कि कि बैंक बंद होने पर भी ATM, UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।






