डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अकाली दल को बड़ा झटका देते हुए सीनियर नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोगा (Moga) के तलवंडी मल्लियां के सीनियर नेता तथा गांव के इंचार्ज मास्टर संतोख सिंह सिद्धू ने अकाली दल को अलविदा कहते हुए आप में शामिल होने का ऐलान किया है जिससे अकाली दल को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बताया जा रहा है कि उनकी लीडरशिप धर्मकोट के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस ने की। विधायक लाडी ढोस ने मास्टर संतोख सिंह सिद्धू का अपनी टीम में स्वागत किया और कहा कि सिद्धू के ‘आप’ में शामिल होने से इलाके में पार्टी और मजबूत होगी।






