डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही अपनी मुहिम के दौरान पंजाब वक्फ़ बोर्ड, ज़ीरा (ज़िला फिरोज़पुर) में तैनात रेंट कलेक्टर मोहम्मद इक़बाल को रिश्वत की दूसरी किस्त के रूप में 3,00,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ज़मीन का कब्ज़ा देने के बदले रिश्वत की मांग
आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरुद्वारा सिंह सभा, ज़ीरा, ज़िला फिरोज़पुर का निवासी है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त रेंट कलेक्टर उसे वक्फ़ बोर्ड ज़ीरा द्वारा अलॉट की गई ज़मीन का कब्ज़ा देने के बदले वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर 5,40,000 रुपये रिश्वत मांग रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इस संबंध में आरोपी पहले ही शिकायतकर्ता से पहली किस्त के तौर पर 70,000 रुपये की टोकन मनी ले चुका था।प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता वक्फ़ बोर्ड ज़ीरा के नाम पर चेकों के माध्यम से 2.98 लाख रुपये की सरकारी फीस पहले ही अदा कर चुका था, जिसमें वक्फ़ बोर्ड ज़ीरा से लीज़ पर ली जाने वाली संपत्ति के किराये की राशि भी शामिल थी। यही चेक विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी रेंट कलेक्टर मोहम्मद इक़बाल के कार्यालय से छापेमारी के दौरान बरामद किए।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विजीलेंस ब्यूरो टीम ने एक जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से दूसरी किस्त के रूप में 3,00,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो के पुलिस थाना ईओडब्ल्यू, लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।






