डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में आज सफाई मुलाजिमों के दूसरे गुट ने फिर हड़ताल कर दिया। डिच और टिप्पर के ड्राइवर ने कूड़े से भारी टिप्पर गाड़ियां और जेसीबी मशीन नगर निगम मुख्यालय के गेट के सामने खड़ी करके रास्ता ही बंद कर दिया है। जिससे मेयर और निगम कमिश्नर मौके पर पहुंच कर आश्वासन दिया उसके बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की गई।
मेयर वनीत धीर ने दिया आश्वासन
जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के मुलाजिमों ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा है कि जब तक उनकी मांगी नहीं मानी जाती वे लोग काम पर नहीं करेंगे। मेयर वनीत धीर ने आश्वासन दिया कि उनकी जितनी भी मांगे हैं वह सरकार के समक्ष रखकर उन्हें पूरा दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इससे पहले जालंधर नगर निगम के मुलाजिमों ने निगम दफ्तर के सामने आज जमकर हंगामा किया और फिर से हड़ताल कर दिया। मुलाजिमों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक वह लोग कम पर वापस नहीं आएंगे।







