डेली संवाद, चंडीगढ़। Bikram Singh Majithia:जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मजीठिया को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।
जमानत याचिका खारिज
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बता दे कि कोर्ट ने ये फैसला आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई है जिसके बाद अब उनके पास सिर्फ सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता बचा है। अब उनको राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ अपना रुख करना पड़ेगा।

आपको बता दे कि मजीठिया को 25 जून को गिरफ्तार किया गया था और वे पिछले पांच महीनों से जेल में बंद हैं। बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस चालान पेश कर चुकी है। चार्जशीट में कई अकाली और बीजेपी नेताओं के भी बयान दर्ज हैं।






