डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के अफसरों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि ने तीन सुपरिंटैंडेंट के काम में बदलाव किया है।
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर संदीप ऋषि (Sandeep Rishi IAS) ने संजीव कालिया को तहबाजारी ब्रांच की कमान सौंपी है। इसके अलावा सुपरिटैंडेंट कुलविंदर सिंह नागरा को आरटीआई के साथ वर्कशाप में तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
नगर निगम के ओएंडएम और हेल्थ ब्रांच के सुपरिंटैंडेंट संजीव कालिया को तहबाजारी ब्रांच का सुपरिटैंडेंट भी लगाया गया है। इसके अलावा सुपरिंटैंडेंट अमित कालिया से एडवरटाइजमेंट ब्रांच वापस ले लिया गया। कालिया के पास तहबाजारी और इलेक्शन का काम रहेगा।
पढ़ें कमिश्नर का आदेश







