डेली संवाद, रायपुर। Income Tax Raid: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने बड़े कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड की है।
40 से अधिक ठिकानों पर रेड
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) में लोहा कारोबारियों के 40 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने दबिश की है। बताया जा रहा है कि 2 से 3 प्रमुख कारोबारियों के घर, दफ्तर और प्लांट सहित करीब 40 से 50 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
जानकारी अनुसार आयकर विभाग (Income Tax) ने ओम स्पंज के मालिक अरविंद और अमर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की। दोनों कारोबारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय के स्रोतों को छिपाने और कर चोरी करने के लिए कुछ संदिग्ध लेन-देन किए हैं।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके घरों, कार्यालयों और प्लांटों में सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच की जा रही है। इसके अलावा कुछ और कारोबारियों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। 100 से अधिक CRPF जवान मौके पर तैनात हैं। सभी ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।






