डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: नशे में धुत एक ASI द्वारा सड़क पर तांडव मचाने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि नशे में धुत एक ASI ने सड़क पर 12 से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मार दी।
चपेट में 12 से ज्यादा गाड़ियां
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) के सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) ने नशे में धुत होकर वन वे रोड पर गलत साइड से कार घुसा दी और इसके बाद ओवरस्पीड से कार चलाने लगा जिसके चपेट में 12 से ज्यादा गाड़ियां आ गई।
नशे में धुत बेकाबू कार
एएसआई का नाम दलजीत सिंह बताया जा रहा है जो चंडीगढ़ पुलिस में तैनात है। बताया जा रहा है कि बर्ड वाला से कैंबवाला की सिंगल रोड पर नशे में धुत एएसआई दलजीत ने अपनी बेकाबू कार दौड़ाई। कार ने 500 मीटर के दायरे में रास्ते में आने वाली गाड़ियों, बाइक को टक्कर मारी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद आखिर में एएसआई की कार ने एक स्कूल बस को सामने से हिट किया, जिससे कार रुक गई। हादसे में कई लोग गंभीर घायल हो गए हैं। कुछ को हल्की चोटें आईं। वहीं टक्कर में एएसआई की कार का शीशा टूट गया और उसके चेहरे पर चोट लगी है।
लोगों ने एएसआई को घेरा
तभी स्कूल बस से टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने एएसआई को घेर लिया और पुलिस को शिकायत दी। जानकारी मिलते ही पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और एएसआई को कार से बाहर निकाल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है इसके साथ ही विभागीय और कानूनी करनी शुरू कर दी है।






