डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Rail Roko: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर भी कल ट्रेन में सफर करने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है नहीं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बता दे कि कल यानि 5 दिसंबर को ट्रेन में सफर करने जाने वाले है तो आपको एक बार ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए। अगर आप कल पंजाब (Punjab) में ट्रेन में सफर करने वाले है तो आपको थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जिसके आपको अपनी मंजिल पर पहुंचने में देरी हो सकती है।
रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान
जानकारी मुताबिक कल यानी 5 दिसंबर को पंजाब में किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने का बड़ा ऐलान किया गया है। किसानों ने एक बार फिर “रेल रोको आंदोलन” की कॉल दी है। इसके चलते कल पंजाब में कई ट्रेनों को रोका जाएगा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बता दे कि किसान-मज़दूर मोर्चा और किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने यह कॉल दी है। आंदोलन के दौरान दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रहेगी। किसानों की ओर से राज्य के 19 जिलों में 26 स्थानों पर ट्रेनों को रोका जाएगा।
उनकी प्रमुख मांगों बिजली सुधार बिल 2025 को रद्द करना, एमएसपी की कानूनी गारंटी, प्रीपेड मीटर हटाकर दोबारा पुराने मीटर लगाना शामिल हैं। किसानों का आरोप है कि सरकार उनकी समस्याओं और मांगों पर ध्यान नहीं दे रही, इसलिए वे मजबूरी में आंदोलन कर रहे हैं।






