डेली संवाद, जम्मू कश्मीर। Holiday News: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है।
पूरे दिसंबर स्कूलों में ताले
मिली जानकारी के मुताबिक सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) प्रशासन ने पूरे दिसंबर स्कूल बंद रखने का बड़ा फैसला कर दिया है। अब पूरे दिसंबर स्कूलों में ताले लगे रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से घोषित winter vacation कश्मीर डिवीजन और जम्मू डिवीजन के विंटर ज़ोन, यानी पहाड़ी और अत्यधिक ठंड वाले इलाकों के सभी स्कूलों पर लागू होगी।
क्लास के आधार पर अलग-अलग छुट्टियों की अवधि तय:-
प्री-प्राइमरी (बालवाटिका)
26 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक
(सबसे लंबी छुट्टी—पूरे दिसंबर सहित 3 महीने)
कक्षा 1 से 8
1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक
(पूरे दिसंबर भर स्कूल बंद)
कक्षा 9 से 12
11 दिसंबर 2025 से 22 फरवरी 2026 तक
(दिसंबर के पहले 10 दिनों के बाद छुट्टियाँ शुरू होंगी)






