Jalandhar News: जालंधर में पठानकोट रोड पर अवैध कालोनी और फगवाड़ा गेट मार्केट में कामर्शियल इमारत की कमिश्नर से शिकायत

नगर निगम मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित फगवाड़ा गेट मार्केट में एक कामर्शियल इमारत बनकर खड़ी हो गई है। इस पर पहले कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब इस इमारत को न केवल बनाकर खड़ी कर दी गई, बल्कि इसके ऊपर शेड भी डाला गया है

Daily Samvad
3 Min Read
Illegal Colony
Highlights
  • पठानकोट रोड पर अवैध कालोनी को लेकर शिकायत
  • फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध रूप से बन गई इमारत
  • मेयर और कमिश्नर से शिकायत, कार्रवाई की मांग

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पठानकोट रोड पर अवैध कालोनी काटने और फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण व टीन शेड डालने की शिकायत मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि से की गई है। अवैध कालोनी काटने की शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट ने की है, जबकि फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध कामर्शियल निर्माण की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने की है।

जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और कमिश्नर संदीप ऋषि (Sandeep Rishi) से आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने शिकायत की है कि पठानकोट रोड (Pathankot Road) पर शहीद बाबा दीप सिंह नगर के पास एक अवैध कालोनी काटी गई है। जिससे नगर निगम के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उक्त अवैध कालोनी पर कार्रवाई की जाए।

Illegal Colony
Illegal Colony

सरकारी खजाने को नुकसान

रवि छाबड़ा ने कहा है कि कुछ लोग सरकारी खजाने में सेंधमारी कर रहे हैं। जिससे जो पैसा नगर निगम के खजाने में जमा होना था, वह नेताओं की जेब में जा रहा है। रवि छाबड़ा की शिकायत पर इससे पहले एक कालोनाइजरों को 10 लाख रुपए जमा करवाना पड़ा था। छाबड़ा ने कहा कि शहीद बाबा दीप सिंह नगर में भी अवैध कालोनी काटकर लाखों रुपए की टैक्स चोरी की गई है।

Illegal Colony
Illegal Colony

फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध इमारत

उधर, नगर निगम मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित फगवाड़ा गेट मार्केट में एक कामर्शियल इमारत बनकर खड़ी हो गई है। इस पर पहले कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब इस इमारत को न केवल बनाकर खड़ी कर दी गई, बल्कि इसके ऊपर शेड भी डाला गया है। चर्चा यह है कि एक नेता ने इस इमारत मालिक से लाखों रुपए उगाही की है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध इमारत की शिकायत मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने मेयर और कमिश्नर से की है। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इस संबंध में फिलहाल नगर निगम का कोई भी अफसर कुछ नहीं बोल रहा है। लेकिन अवैध कालोनी के साथ साथ कामर्शियल इमारत इस समय चर्चा का विषय बन गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *