डेली संवाद, रोपड़ (रूपनगर)। Accident News: पंजाब में आज तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारी। जानकरी के अनुसार, ये हादसा रोपड़ (Ropar) जिले के कीरतपुर साहिब में मनाली रोड पर हुआ। टक्कर के कारण बाइक सवार 11वीं के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
स्कूल ऑफ एमिनेंस का स्टूडेंट था मृतक
जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक छात्र की पहचान मियांपुर अखाड़ा के रहने वाले गुर सिमरन सिंह, उम्र 16 साल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं उसके साथी को भी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी कुलदीप सिंह ने बताया कि छात्र स्कूल ऑफ एमिनेंस श्री कीरतपुर साहिब में पढ़ता था। उसके साथ उसका साथी भी था जो गंभीर रूप से घायल है। वह ताजपुर गांव का रहने वाला है। दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और ट्रक ड्राइवर और घायल छात्र के बयान लिए गए हैं।
ट्रक की खिड़की से टकराया सिर
पुलिस कर्मी ने बताया कि जब ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी तब गुरसिमरन सिंह का सिर ट्रक की खिड़की से टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस को फोन किया। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल स्टूडेंट को भाई जैता जी अस्पताल, श्री आनंदपुर साहिब ले जाया गया। जहां से उसे रोपड़ रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
पुलिसकर्मी ने बताया कि वो अपने दोस्त हर्ष को उसके गांव छोड़ने जा रहे थे। जब वे गांव कल्याणपुर के पास पहुंचे, तो एक ट्रक अचानक सड़क पर चढ़ आया। बाइक ट्रक को देखकर संभल नहीं पाई और सीधे ट्रक की ड्राइवर साइड की खिड़की से जा टकराई।






