डेली संवाद, उत्तराखंड। Holiday News: पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में स्कूल अलग-अलग वजहों से बंद हैं। कई जगहों पर भारी बारिश तो कहीं प्रदूषण के कारण स्कूल बंद रहे। अब कल की छुट्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी जिले में तेंदुए के खतरे के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पौड़ी में गुरुवार को एक व्यक्ति को तेंदुए ने मार डाला। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। जिसको देखते हुए शनिवार को छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इस घटना के बाद प्रशासन ने तेंदुए को आदमखोर घोषित कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज़िले के 48 स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र शनिवार तक बंद रखने की घोषणा की गई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की विशेष टीमें तैनात की गई हैं।






