डेली संवाद, अमेरिका। H1B Visa: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आए दिन विदेशियों के लिए सख्त रुख अपना रहे है जिससे भारतीय समेत कई देश के लोगों को झटका लगा रहा है।
बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने H-1B की फीस में बढ़ोतरी कर भारतीयों को बड़ा झटका दिया था। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ट्रंप ने एक बार फिर H-1B वीजा को लेकर सख्त आदेश जारी कर दिए है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
ट्रंप के नए आदेशों के अनुसार अब एच-1बी आवेदकों को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक करना होगा, ताकि अमेरिकी अधिकारी आवेदक की प्रोफाइल, सोशल मीडिया पोस्ट और लाइक्स को देख सकें।
सोशल मीडिया प्रोफाइल पब्लिक करना जरूरी
इस दौरान यदि आवेदक की कोई भी सोशल मीडिया एक्टिविटी अमेरिकी हितों के खिलाफ दिखी तो H-1बी वीजा जारी नहीं किया जाएगा। H-1बी के आश्रितों (पत्नी, बच्चों और पेरेंट्स) के लिए एच-4 वीजा के लिए भी सोशल मीडिया प्रोफाइल को पब्लिक करना जरूरी होगा।

ऐसा पहली बार है, जब H-1B वीजा के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच जरूरी की गई है। नए नियम 15 दिसंबर से लागू होंगे। प्रशासन ने सभी दूतावासों को निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले अगस्त से स्टडी वीजा F-1, M-1 और J-1 और विजिटर वीजा बी-1, बी-2 के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल को पब्लिक करने की अनिवार्यता लागू की जा चुकी है।






