डेली संवाद, बठिंडा। Fraud Travel Agent: पंजाब से आए दिन भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर ली गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना तलवंडी साबो (Talwandi Sabo) पुलिस ने एक व्यक्ति के लड़के को विदेश भेजने की आड़ में उससे 20.33 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
पीड़ित धनंतर सिंह निवासी भागीवांदर ने पुलिस को बताया कि उसने अपने लड़के को विदेश भेजने के लिए आरोपी जगदीप सिंह निवासी तलवंडी साबो से बात की थी।

आरोपी ने उसके लड़के को विदेश भेजने के एवज में उससे समय समय पर 20.33 लाख रुपये ले लिए। लेकिन आरोपी ने न तो उसके लड़के को विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापिस किए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।






