Punjab: जालंधर से सटे टोल प्लाजा पर ताबड़तोड़ फायरिंग; मची भगदड़

लुधियाना में सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर देर रात फायरिंग हो गई। गोलीबारी से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

Daily Samvad
4 Min Read
CCTV footage of the fight between toll workers and car riders at Ladowal Toll Plaza.
Highlights
  • लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर फायरिंग
  • आरोपी बोला-मैं चेयरमैन हूं, VIP लाइन से ही जाऊंगा
  • गोलीबारी से अफरा-तफरी का माहौल बन गया

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab: पंजाब के जालंधर से सटे टोल प्लाजा पर कल रात ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। जिसके बाद भगदड़ मच गई थी। जानकारी के मुताबिक लुधियाना में सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर देर रात फायरिंग हो गई। गोलीबारी से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

केस दर्ज

दरअसल, XUV कार में सवार कुछ लोग VIP लाइन से जाने की जिद कर रहे थे। कार सवार खुद को किसी विभाग का चेयरमैन बता रहा था। टोल कर्मी ने जब कार सवार लोगों से ID कार्ड मांगा तो गुस्से में आकर उन्होंने टोल कर्मियों पर गोलियां चला दी।

Ladowal-Toll-Plaza
Ladowal-Toll-Plaza

हालांकि, गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी। फायरिंग के बाद टोल कर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।

VIP लाइन से गुजर रहे थे बदमाश

टोल कर्मी कुलजीत सिंह ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े 10 बजे VIP लाइन में एक XUV गाड़ी लुधियाना (Ludhiana) से फिल्लोर की तरफ जाने के लिए आई। गाड़ी में सवार लोग बिना टैक्स दिए गाड़ी निकालने की जिद कर रहे थे। गाड़ी में 7 से 8 लोग बैठे थे।

Firing
Firing
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

उनसे जब VIP कार्ड मांगा तो उन्होंने कोई कार्ड नहीं दिखाया। आरोपी खुद को किसी विभाग का चेयरमैन कह रहे थे। उनके साथ के लोग जबरदस्ती गेट खुलवाकर गाड़ी ले जाने लगे तो उन्हें रोक लिया। गुस्से में आकर हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी।

टोल कर्मियों पर चलाई गोलियां

टोल कर्मी कुलजीत ने बताया कि मारपीट के बाद हमलावरों ने टोल कर्मियों पर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों ने 4 से 5 फायर किए। किसी तरह भाग कर हमने अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि गोली किसी टोल कर्मी के लगी नहीं और उनका बचाव हो गया। टोल कर्मियों ने भी अपने बचाव के डंडे आदि उठाए।

Toll worker Kuljit Singh gives details of the incident
Toll worker Kuljit Singh gives details of the incident

गोलियां चलने की आवाज से टोल बूथों में बैठे अन्य कर्मचारी भी जब बाहर आ गए तो कार सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गए। घटना CCTV कैमरों में भी कैद हो गई। टोल कर्मियों ने घटना की सूचना तुरंत थाना लाडोवाल की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

टोल कर्मी कुलजीत ने बताया कि हमलावरों को जब सभी ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी साउथ सिटी पुल की तरफ कार लेकर फरार हो गए। बिना देरी हमने थाना लाडोवाल की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *