डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर में पुलिस स्टेशन में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के घर वालों ने बताया की पुलिस युवक को देर रात को घर से उठा लाई थी। उस वक्त परिवार को इसकी कोई वजह नहीं बताई गई।
मारपीट से युवक की मौत हुई
सुबह परिवार के लोग थाने में खाना लेकर पहुंचे तो पुलिस ने कहा कि उसे बुखार है। दवाई दिलाने के लिए ले गए हैं। मगर, थोड़ी देर बाद कहा कि युवक की मौत हो चुकी है। इस पर परिवार के लोग भड़क उठे। मां ने रोते हुए कहा- मेरे बच्चे नूं पुलिस (Police) वालेयां ने कुट-कुट मारेया, मैंनू मेरा बच्चा वापस चाहीदा।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस थाने में मारपीट से युवक की मौत हुई है। थाने की पुलिस इस बारे में कुछ कहने से बच रही है। DSP रविंदर सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच करेंगे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के बारे में पता चल सकेगा।
मां ने कहा- लड़ाई-झगड़े के केस में लाए
मरने वाले युवक का नाम हरमन सिंह है। वह अमृतसर के जंडियाला में गांव किला का रहने वाला है। युवक की मां बलविंदर कौर ने कहा कि रात पुलिस वाले उसके बेटे को उठाकर ले आए। गांव में ही कोई लड़ाई-झगड़ा हुआ था। उससे कुछ भी गलत चीज नहीं मिली थी। रात ठीक-ठाक छोड़कर गए, सुबह मरा मिला: मां ने कहा- रात करीब 10 बजे उसके चाचा-ताया भी आए थे, उस वक्त वह बिल्कुल ठीक था।

इन्होंने मेरे बच्चे को रात में पीट-पीटकर मार दिया। हम सुबह 6 बजे अपने बच्चे के लिए चाय-रोटी लेकर थाने आए। हमें कहा कि तुम्हारे बच्चे को बुखार चढ़ गया है। उसे दवाई दिलाने के लिए ले गए हैं। मेरे जवान बेटे को इन्होंने मार दिया। बलविंदर कौर ने कहा कि उसका बेटा कोई नशा भी नहीं करता था। प्रशासन से उनकी मांग पर मां ने कहा कि मुझे मेरा बच्चा वापस चाहिए। मुझे इसके अलावा और कुछ नहीं चाहिए। पुलिस वालों ने मेरे बच्चे को मार दिया।
मौत कैसे हुई?
रविवार सुबह जैसे ही मौत का पता चला तो ग्रामीण थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि इसकी पूरी जांच की जाए और युवक की मौत की वजह सामने लाई जाए।
पुलिस ने उसे क्यों उठाया और उसकी मौत कैसे हुई, इसके बारे में हमें जानकारी दी जाए। प्रदर्शन को देखते हुए थाने के बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

मौत की जांच कर रहे- DSP
जंडियाला के DSP रविंदर सिंह ने कहा कि युवक को नशे के मामले में उठाया गया था। उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। युवक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, उसके बाद मौत की असल वजह का पता चलेगी। पूरी जांच होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।






