डेली संवाद, जालंधर। Punjab Press Club Election 2025 News Update: पंजाब प्रेस क्लब के चुनाव में फेरबदल किया गया है। इससे पहले फ्रीडम ग्रुप के पत्रकारों ने मीडिया क्लब के साथ संयुक्त रूप से एक मांगपत्र चुनाव अधिकारियों को सौंपा गया। जिसमें संविधान की कापी और सभी मैंबरों की कापी मांगी गई। साथ ही नामांकन दो दिन करने की मांग की गई।
फ्रीडम ग्रुप के मांगपत्र पर अमल करते हुए पंजाब (Punjab) प्रेस क्लब (Press Club) के चुनाव अधिकारियों ने फैसला लिया कि नामांकन एक की बजाए दो दिन होंगे। इसमें अब चुनाव लड़ने वाले इच्छुक पत्रकारों को दो दिन का मौका मिलेगा। पत्रकार अब 8 दिसंबर और 9 दिसंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। जबकि 10 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है।

दो दिन होगा नामांकन
पंजाब प्रेस क्लब के रिटर्निंग ऑफिसर्स कमलेश दुग्गल ने बताया कि नॉमिनेशन की तारीख एक दिन और बढ़ाकर दो दिन, 8 दिसंबर और 9 दिसंबर कर दी, इन दोनों दिनों में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक नॉमिनेशन प्रोसेस होगा। शर्तें वही हैं, जिनका ध्यान रखना चाहिए।
उम्मीदवार के लिए ज़रूरी निर्देश
- फॉर्म को पूरी तरह से तैयार करके अपनी फाइल के साथ अपने ऑर्गनाइज़ेशन का ID प्रूफ/अथॉरिटी अटैच करके जमा करें।
- प्रधान पद के लिए Rs. 4000/- और बाकी सभी पदों के लिए Rs. 2000/- सिक्योरिटी के तौर पर जमा करना ज़रूरी है।
- जो उम्मीदवार कुल डाले गए वोटों का 1/6 हिस्सा नहीं ला पाया, उसकी फीस वापस नहीं की जाएगी।

फ्रीडम ग्रुप ने मांगा क्लब का संविधान
फ्रीडम ग्रुप से जुड़े मीडिया क्लब के चेयरमैन अमन मेहरा, प्रधान गगन वालिया, जनरल सैक्रेटरी महाबीर जायसवाल ‘सेठ’, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट रोहित सिद्धू, सीनियर पदाधिकारी राजेश शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, महिला पदाधिकारी गीता वर्मा, माला अग्रवाल, शिवदीप, अमरजीत बबला, सुमित महेंद्रू ने चुनाव अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने मांग की कि पंजाब प्रेस क्लब का संविधान की कापी मुहैया कराई जाए। साथ ही पंजाब प्रेस क्लब के कारपोरेट मैंबर की सूची उपलब्ध करवाई जाए। जिससे संविधान के अनरूप चुनाव लड़ा जा सके।
सभी 9 पदों पर चुनाव लड़ेगा फ्रीडम ग्रुप
मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी ग्रुपों ने मिलकर फ्रीडम ग्रुप का चयन किया है। फ्रीडम ग्रुप के बैनर तले सभी पत्रकार पंजाब प्रेस क्लब में असली लोकतंत्र की बहाली के लिए चुनाव लड़ेंगे। फ्रीडम ग्रुप सभी 9 पदों पर चुनाव लड़ेगा, इसके लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होगी।






