डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। खबर सामने आ रही है कि लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके पिता की हत्या कर दी गई।
गर्दन व सिर पर किए ताबड़तोड़ वार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) में छेड़छाड़ का विरोध करने पर व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पड़ोस में रहने वाले परिवार ने उसे घर के बाहर घेरा और कस्सी से गर्दन व सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे बलकार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
पुलिस के अनुसार, गांव भंगाला का युवक पिछले कुछ समय से लड़की को परेशान कर रहा था। इसी का उलाहना देने वह उसके घर जा रहा था। इसी दौरान उस पर हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक बलकार सिंह रविवार को गांव में ही किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया था।
युवक ने दी धमकियां
वहीं पर उसकी बेटी से छेड़छाड़ करने वाले युवक ने उसे धमकियां देनी शुरू कर दीं। जिससे परेशान होकर बलकार सिंह शादी छोड़कर घर आ गया। पत्नी चरनजीत कौर ने बताया कि शाम 5 बजे पति युवक मनजिंदर सिंह उर्फ मनी के घर पर उलाहना देने जा रहा था। घर के बाहर ही युवक मनजिंदर सिंह उर्फ मनी, उसके भाई तरसेम सिंह, पिता चंद सिंह और मां हरप्रीत कौर ने हमला कर दिया।
उन्होंने बलकार सिंह पर कस्सी से गर्दन और सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। थाना सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर हमलावर परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।







