डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस दौरान छह तस्करों सहित हथियार बरामद किए गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में शहरी पुलिस ने पाकिस्तान संचालित क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल के छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इन शातिरों के पास से आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

डीजीपी ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह पाकिस्तान स्थित हैंडलर के सीधे संपर्क में था, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए हथियारों की खेप के लिए लोकेशन और कॉर्डिनेट भेजता था।
गिरफ्तार तस्कर इन हथियारों को पंजाब के माझा और दोआबा क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों तक पहुंचाने का काम करते थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तस्करों से कुल छह पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनमें पांच .30 बोर और एक पीएक्स5 9एमएम पिस्तौल शामिल है।
Acting swiftly on intelligence inputs, #Amritsar Commissionerate Police dismantles a #Pakistan-operated cross-border arms smuggling module and apprehends six operatives, including one juvenile, recovering six sophisticated pistols (five .30 bore & one PX5 9mm).
Preliminary… pic.twitter.com/8YzTH5pqDn
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 8, 2025
प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि यह गैंग पंजाब के विभिन्न आपराधिक गिरोहों को हथियार सप्लाई कर रहा था। मामले में थाना कैंटोनमेंट, अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब नेटवर्क के अन्य सदस्यों, हथियार प्राप्त करने वालों, फंडिंग चैनलों और पूरे मॉड्यूल की बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही है।






