डेली संवाद, लुधियाना। Punjab: पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर बड़ा विवाद भड़क उठा है। पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई उनके हालिया बयान के बाद हुई, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पंजाब में ₹500 करोड़ खर्च करने से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है।
ऑर्डर जारी
राजा वड़िंग ने नवजोत कौर (Navjot Kaur Sidhu) की प्राइमरी मेंबरशिप को सस्पेंड करने का दो लाइन का ऑर्डर जारी किया और इसे सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया। इस आदेश में सस्पेंशन की कोई वजह नहीं बताई गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
नवजोत कौर कुछ दिनों से पंजाब कांग्रेस (Congress) के बड़े नेताओं को लेकर डायरेक्ट बयानबाजी कर रही थीं जिसका पार्टी के अंदर भी विरोध हो रहा था। नवजोत कौर को जवाब देने के चक्कर में पूर्व डिप्टी CM और कांग्रेसी सांसद सुखजिंदर रंधावा तो उनके पति नवजोत सिद्धू के पिता तक पहुंच गए। रंधावा ने पूछा- नवजोत कौर बताएं कि उनके पति कितना पैसा देकर मंत्री बने थे।
बयान का वीडियो शेयर
सस्पेंशन के बाद नवजोत कौर ने X पर राजा वड़िंग के बूटा सिंह पर दिए गए बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मैं एक असंवेदनशील, गैर-जिम्मेदार, नैतिक रूप से बेईमान और भ्रष्ट अध्यक्ष के साथ खड़ा होने से इनकार करती हूं। मैं अपने सभी भाइयों और बहनों के साथ खड़ी हूं, जिन्हें उसकी नाकामी और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से चोट पहुंची है।
मैं उन्हें प्रधान के रूप में स्वीकार करने से इनकार करती हूं। मुझे समझ नहीं आता कि मुख्यमंत्री उन्हें क्यों बचा रहे हैं।वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा- पंजाब में झाड़ू (आम आदमी पार्टी) बिखरने से पहले कांग्रेस बिखर गई।
CM वही बनता, जो 500 करोड़ रुपए की अटैची दे
नवजोत कौर सिद्धू ने दो दिन पहले चंडीगढ़ में पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की थी। इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि आपने पैसे देने की बात कही है, क्या आपसे किसी पार्टी ने पैसे की मांग की है? तो उन्होंने कहा- ‘नहीं, हमसे किसी ने नहीं की। मगर CM वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची देता है।‘
कांग्रेस में तो पहले ही 5-5 CM बने हुए
गवर्नर से मुलाकात के बाद राजभवन से बाहर निकली नवजोत कौर ने मीडिया से बातचीत में अपने पति से जुड़े सवाल पर कहा- ‘कांग्रेस पंजाब में अगर सिद्धू को CM फेस बनाएगी तो ही वह एक्टिव होंगे। सिद्धू कांग्रेस से अटैच हैं। प्रियंका के साथ अटैच हैं।
फिर भी मुझे लग नहीं रहा कि सिद्धू को प्रमोट होने दिया जाएगा, क्योंकि यहां (कांग्रेस में) तो पांच-पांच CM पहले से बने हुए हैं और वह कांग्रेस को हराने में लगे हैं। हां, ऊपर वालों (पार्टी हाईकमान) को शायद समझ आ जाए तो बात दूसरी है।‘
5 करोड़ में टिकटें बेचीं, कांग्रेस को बर्बाद कर रहे 4 नेता
सोमवार को एक मीडिया चैनल से बातचीत में नवजोत कौर ने कहा- ‘पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने 5 करोड़ रुपए में कौंसलर की टिकट बेची। राजा वड़िंग, चरणजीत चन्नी, सुखजिंदर रंधावा और प्रताप बाजवा पंजाब का CM बनना चाहते हैं। इसके लिए ये चारों कांग्रेस को खत्म करने में लगे हुए हैं।‘
अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ूंगी
नवजोत कौर ने कुछ महीने पहले कहा था कि वह 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है और अमृतसर ईस्ट सीट से लड़ेंगी। चुनाव लड़ने के लिए टिकट देना या न देना पार्टी हाईकमान का अधिकार है, लेकिन मैंने खुद की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
लोग मुझे पसंद करते हैं और पार्टी चाहे तो सर्वे करवा सकती है। गौरतलब है कि अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से खुद नवजोत सिद्धू चुनाव लड़ते रहे हैं। 2022 के चुनाव में वह आम आदमी पार्टी (AAP) की कैंडिडेट जीवनजोत कौर से हार गए थे।








