US Tariff On India: ट्रंप एक बार फिर भारत को देंगे धोखा, नया टैरिफ लगाने का दिया संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि अमेरिका भारत से आने वाले चावल और कनाडा से आने वाली खाद पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है जिससे भारत को झटका लग सकता है।

Muskan Dogra
2 Min Read
Donald Trump
Highlights
  • ट्रंप ने भारत पर नए टैरिफ लगाने की दी धमकी
  • कनाडा से आने वाली खाद पर भी एक्स्ट्रा टैरिफ
  • भारत के कारण अमेरिकी किसानों को घाटा

डेली संवाद, अमेरिका। US Tariff On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर नए टैरिफ लगाने की धमकी दी हैं। खबरों के अनुसार, अमेरिका अब भारत से आयातित चावल पर टैरिफ बढ़ा सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि अमेरिका (America) भारत से आने वाले चावल और कनाडा (Canada) से आने वाली खाद पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है जिससे भारत को झटका लग सकता है।

USA America
USA America

किसानों को नुकसान पहुंचा रहा

उनका कहना है कि दूसरे देशों से आने वाला सस्ता सामान अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है। ट्रंप ने यह बात सोमवार को व्हाइट हाउस में उस समय कही, जब वे किसानों के लिए नई आर्थिक मदद की घोषणा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

ट्रम्प ने कहा कि भारत, वियतनाम और थाईलैंड जैसे देश अमेरिका में बहुत सस्ता चावल बेच रहे हैं, जिससे यहां के किसानों की कमाई कम हो रही है। उन्होंने इसे ‘डंपिंग’ बताया और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

कनाडा पर भी लग सकता टैरिफ

ट्रंप ने अपने वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से पूछा कि क्या भारत को चावल के मामले में किसी तरह की छूट मिली हुई है। मंत्री ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर अभी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका कनाडा से आने वाली खाद पर भी कड़े टैरिफ लगा सकता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *