डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों से पहले सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि पटियाला (Patiala) के SSP वरुण शर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला पटियाला (Patiala) के SSP वरुण शर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया है। वहीं अब उनकी जगह एसएसपी संगरूर सरताज सिंह को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
अलग-अलग DSP से बात कर रहे SSP
बता दे कि पटियाला के पुलिस अधिकारियों की एक कथित ऑडियो वायरल हुई थी जिसमें सुखबीर बादल ने दावा किया था कि यह मीटिंग पटियाला पुलिस के अधिकारियों के बीच हो रही है। उसमें SSP अलग-अलग DSP से बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इसी मामले में आज कार्रवाई करते हुए SSP वरुण शर्मा छुट्टी पर भेज दिया है। वहीं आज (बुधवार) इस मामले की सुनवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में भी होनी है चुनाव आयोग पुलिस अधिकारियों की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगा, लेकिन इससे पहले ही उनको छुट्टी पर भेज दिया गया है।
बता दे कि इस कथित वीडियो में सिक्योरिटी अरेंजमेंट के दौरान विरोधी उम्मीदवारों से नामांकन के वक्त धक्केशाही के बारे में प्लानिंग की जा रही है। विरोधी उम्मीदवारों को उनके घर-गांव से लेकर नामांकन केंद्र के बाहर तक रोकने के बारे में कहा जा रहा है।






