डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) में गुरुवार सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आई, जहां प्रेसिडेंसी होटल के पास स्थित GST ऑफिस में अचानक भीषण आग लग गई। सुबह उठते धुएं को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना विभाग को दी।
पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिरी हुई थी
GST विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें कॉल मिला कि उनकी बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है। अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिरी हुई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
GST डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कॉल आया कि उनकी बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है और जब उन्होंने आकर देखा तो बिल्डिंग में आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल किया और फायर कर्मियों ने आकर समय रहते आग पर काबू पा लिया।
काफी सामान जल गया
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने से काफी सामान जल गया। नया रिकॉर्ड ऑनलाइन होने की वजह से काफी बचाव करना पड़ा। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बताया कि उन्हें 112 पर कॉल आया था और वे तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेकर GST ऑफिस पहुंचे, जहां आग बहुत ज्यादा लगी हुई थी। काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल धुआं इतना ज्यादा था कि अंदर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसके बाद ही गंभीर जांच की जाएगी ताकि पता चल सके कि आग लगने के क्या कारण हैं।






