Indigo Crisis: हजारों उड़ानें रद्द होने के बाद कंपनी का बड़ा ऐलान, यात्रियों को मिलेगी राहत

3, 4 और 5 दिसंबर को लगातार बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारें, फर्श पर बैठे यात्री, सामान के ढेर और असमंजस की स्थिति पिछले कई वर्षों में सबसे बड़ा एयरलाइन संकट माना जा रहा है।

Daily Samvad
5 Min Read
IndiGo Flights
Punjab Government
Highlights
  • इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी किया नया अपडेट
  • देशभर में फ्लाइट रद्द होने से मची अफरा-तफरी
  • प्रभावित यात्रियों के लिए खास घोषणा
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Indigo Crisis: दिसंबर की शुरुआत में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी IndiGo के संचालन में आई भारी गड़बड़ी ने विमानन क्षेत्र को हिला कर रख दिया। 3, 4 और 5 दिसंबर को लगातार बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारें, फर्श पर बैठे यात्री, सामान के ढेर और असमंजस की स्थिति पिछले कई वर्षों में सबसे बड़ा एयरलाइन संकट माना जा रहा है।

यात्रियों के लिए खास एलान

कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें लोग घंटों इंतजार करते दिखे। कई जगह हजारों यात्री अपनी अगली उड़ानों को लेकर अनिश्चितता में रहे। विशेषज्ञों का मानना है कि इंडिगो जैसी दिग्गज कंपनी के लिए यह ऑपरेशनल ब्रेकडाउन अभूतपूर्व था।

IndiGo Flights Cancellation
IndiGo Flights Cancellation

बड़ी संख्या में उड़ानों के रद होने के करण लाखों यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई घंटों तक यात्री एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे। कई एयरपोर्ट पर सूटकेस के ढेर देखने को मिले। अब धीरे-धीरे स्थिति में सुधार आ रहा है। इस बीच इंडिगो ने 3/4/5 दिसंबर को प्रभावित हुए यात्रियों के लिए खास एलान किया है।

इन यात्रियों को मिलेगा 10 हजार का मुआवजा

इंडिगो (Indigo) की ओर से एक मुआवजे का एलान किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंडिगो ने इस बात की जानकारी दी है। इंडिगो की ओर से बताया गया कि 3/4/5 दिसंबर को यात्रा करने वाले हमारे कुछ कस्टमर कुछ एयरपोर्ट पर कई घंटों तक फंसे रहे और उनमें से कई पर भीड़ की वजह से बहुत बुरा असर पड़ा।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

हम ऐसे बुरी तरह प्रभावित कस्टमर को ₹10,000 के ट्रैवल वाउचर देंगे। इन ट्रैवल वाउचर का इस्तेमाल अगले 12 महीनों तक इंडिगो की किसी भी यात्रा के लिए किया जा सकता है।

IndiGo Flights Cancellation
IndiGo Flights Cancellation

बयान में कहा गया है कि यह मुआवजा मौजूदा सरकारी गाइडलाइंस के तहत कमिटमेंट के अलावा है; जिसके अनुसार, इंडिगो उन यात्रियों को उड़ान के ब्लॉक टाइम के आधार पर ₹5,000 से ₹10,000 का मुआवजा देगा, जिनकी उड़ाने डिपार्चर टाइम के 24 घंटे के अंदर कैंसल हो गई थीं।

रिफंड पर क्या है अपडेट?

वहीं, जिन यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल हुई, उनके रिफंड को लेकर भी एयरलाइन ने अपडेट दिया है। इंडिगो की ओर से कहा गया कि ऑपरेशन में रुकावट के बाद हमने यह पक्का किया है कि कैंसल हुई उड़ानों के लिए सभी जरूरी रिफंड शुरू कर दिए गए हैं। इसमें अधिकांश पहले ही यात्रियों के अकाउंट में आ चुके हैं और बाकी जल्द ही अकाउंट में आ जाएंगे।

रद हुई उड़ानों का रिफंड शुरू

हां, सभी रद हुई उड़ानों के लिए आवश्यक रिफंड शुरू कर दिए गए हैं। इनमें से अधिकांश रिफंड ग्राहकों के अकाउंट में आ चुके हैं, और बाकी बचे रिफंड भी जल्द ही प्रोसेस हो जाएंगे।

IndiGo Flights Cancellation
IndiGo Flights Cancellation

ट्रैवल एजेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से की गई बुकिंग के लिए भी रिफंड की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चूंकि IndiGo के पास आपके पूरे विवरण नहीं हो सकते हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है कि सहायता के लिए customer.experience@goindigo.in पर ईमेल करें।

3, 4 और 5 को प्रभावित हुए यात्रियों के लिए विशेष मुआवजा

IndiGo उन यात्रियों को, जो 3, 4 और 5 दिसंबर को कुछ हवाई अड्डों पर घंटों फंसे रहे और गंभीर रूप से प्रभावित हुए, उन्हें 10,000 के ट्रैवल वाउचर की पेशकश करेगा। ट्रैवल वाउचर अगले 12 महीनों के लिए किसी भी भविष्य की IndiGo यात्रा के लिए उपयोग किए जा सकते हैं।

IndiGo Flight Cancelled
IndiGo Flight Cancelled

हां, यह मुआवज़ा सरकारी दिशानिर्देशों के तहत मिलने वाले मुआवजे के अतिरिक्त है। सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, जिन ग्राहकों की उड़ानें प्रस्थान समय से 24 घंटे के भीतर रद हुईं, उन्हें फ्लाइट के ब्लॉक समय के आधार पर 5 हजार से 10 तक का मुआवजा भी दिया जाएगा।



















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *