डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: बीते दिनों पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) के होटल होटल इंडो-अमेरिकन के रूम में युवती की अर्धनग्न लाश मिली थी इस बारे में अब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
युवती की मिली थी अर्धनग्न लाश
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) के एक होटल के रूम में युवती की अर्धनग्न मिली लाश को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि युवती का कत्ल उसके बॉयफ्रेंड अमित निषाद ने किया था। दोनों होटल के रूम में समय बिताने आए थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इस दौरान युवती ने अमित को शादी करने के लिए दबाव डाला। इसके बाद दोनों में लड़ाई हुई तो युवती ने अमित का प्राइवेट पार्ट कटर से काट दिया। इससे गुस्साए अमित ने युवती का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान अमित निषाद निवासी गली नंबर 01 बैकसाइड गोरिमेंट स्कूल न्यू अमरजीत कॉलोनी जगीरपुर के रूप में हुई है। वहीं पता चला है कि मरने वाली युवती शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे है और वह अपने पति से अलग रह रही थी।






