डेली संवाद, बिलासपुर। GST Raid Ankita Lokhande News: स्टेट जीएसटी (GST) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी की टीम ने तीन बड़े कारोबारियों के 11 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में हुई है। जीएसटी (GST) की टीम ने कोल वाशरी, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के कार्यालयों, आवासों, वाशरी और प्लांट परिसरों में की गई।
जीएसटी (GST) टीम की इस छापेमारी को लेकर प्रशासनिक और कारोबारी हलकों में हड़कंप मच गया है। इस पूरे अभियान का नेतृत्व स्टेट जीएसटी (GST) कमिश्नर मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर (Raipur) से आई विशेष टीम ने किया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर शाम शुरू हुई यह जांच शनिवार को भी लगातार जारी रही।

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे से जुड़ी छापेमारी
छापेमारी की सबसे चर्चित बात यह रही कि कोल वाशरी का नाम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन के पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी आधिकारिक बयान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस कनेक्शन के सामने आने के बाद मामला और भी सुर्खियों में आ गया है।
करोड़ों की GST चोरी
स्टेट जीएसटी (GST) विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान टैक्स चोरी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं। अधिकारियों को आशंका है कि इन कारोबारी समूहों द्वारा लंबे समय से जीएसटी (GST) में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की जा रही थीं।
जांच में सामने आया है कि कोयले की मिक्सिंग, प्रोसेसिंग और बिक्री से जुड़े लेनदेन में इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत तरीके से उपयोग किया गया। अफसरों का मानना है कि टैक्स बचाने के लिए फर्जी बिलिंग और लेनदेन को अलग-अलग रूप में दर्शाया गया।

कोल वाशरी ने 10 करोड़ रुपये किए सरेंडर
कार्रवाई के दौरान सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब कोल वाशरी की ओर से लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि सरेंडर की गई। माना जा रहा है कि यह राशि जीएसटी (GST) से संबंधित टैक्स अनियमितताओं और बकाया कर देनदारियों से जुड़ी हुई है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह सरेंडर जांच का अंतिम आंकड़ा नहीं हो सकता, क्योंकि अभी जांच जारी है। वहीं फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के परिसरों में भी जांच लगातार जारी है और वहां से भी बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
दूसरे दिन भी जारी रही सघन जांच
शनिवार को भी रायपुर से आए जीएसटी (GST) अधिकारी बिलासपुर में डटे रहे। व्यापार विहार, लिंक रोड सहित अन्य प्रमुख इलाकों में स्थित दफ्तरों, वाशरी और प्लांट्स में देर रात तक दस्तावेजों की जांच की गई। अलग-अलग टीमों को अलग-अलग ठिकानों पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अहम सबूत को नजरअंदाज न किया जा सके।

गौरतलब है कि इससे पहले भी स्टेट जीएसटी (GST) विभाग ने बिलासपुर में मौसा जी से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों पर छापेमारी की थी। उस कार्रवाई में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था, जिसे संबंधित संचालक द्वारा सरेंडर किया गया था।
टैक्स चोरी का आंकड़ा
फिलहाल स्टेट जीएसटी (GST) विभाग की जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में टैक्स चोरी की कुल राशि और भी बढ़ सकती है। विभाग की नजर कोयला कारोबार से जुड़े पूरे नेटवर्क पर है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






