Punjab: पंजाब में नर्स की लव स्टोरी, धोखेबाज आशिक ने दिया खौफनाक अंजाम, पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

लुधियाना के जालंधर बाइपास के पास स्थित एक होटल के कमरे से पुलिस को सूचना मिली कि वहां एक महिला की अर्धनग्न लाश पड़ी हुई है। होटल स्टाफ के अनुसार, महिला के साथ आया युवक वारदात के बाद फरार हो गया था।

Daily Samvad
7 Min Read
पंजाब में नर्स की लव स्टोरी, धोखेबाज आशिक ने दिया खौफनाक अंजाम, पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Highlights
  • महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से हड़कंप
  • मृतका की पहचान बाद में रेखा के रूप में हुई
  • दो बच्चों की मां रेखा पेशे से नर्स थी

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab Ludhiana Hotel Nurse Girlfriend Murder Case News Update: पंजाब में लव, सैक्स और धोखा का केस सामने आया है। इस केस में प्रेमिका को जहां अपनी जान गंवानी पड़ी वहीं प्रेमी को अपना प्राइवेट पार्ट कटवाना पड़ गया। मामला पंजाब के लुधियाना का है। लुधियाना के एक होटल में दो बच्चों की मां प्रेमिका नर्स की अर्धनग्न लाश मिली थी, जिसकी अब पहचान हो गई है। उसके प्रेमी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से प्रेम, विश्वासघात और हिंसा की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में जहां दो बच्चों की मां और पेशे से नर्स महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी, वहीं उसके प्रेमी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचना पड़ा। मामला लुधियाना के जालंधर बाइपास स्थित एक होटल का है, जहां महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। अब इस केस की परतें खुलने के बाद पूरी कहानी सामने आ चुकी है।

होटल में मिली थी नर्स की अर्धनग्न लाश

12 दिसंबर को लुधियाना के जालंधर बाइपास के पास स्थित एक होटल के कमरे से पुलिस को सूचना मिली कि वहां एक महिला की अर्धनग्न लाश पड़ी हुई है। होटल स्टाफ के अनुसार, महिला के साथ आया युवक वारदात के बाद फरार हो गया था। सूचना मिलते ही थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर जांच शुरू की। मृतका की पहचान बाद में रेखा के रूप में हुई, जो पेशे से नर्स थी और दो बच्चों की मां थी।

पंजाब में नर्स की लव स्टोरी, धोखेबाज आशिक ने दिया खौफनाक अंजाम, पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
पंजाब में नर्स की लव स्टोरी, धोखेबाज आशिक ने दिया खौफनाक अंजाम, पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

उधर, उसी दिन सीएमसी अस्पताल से पुलिस को एक और सूचना मिली। अस्पताल में एक युवक भर्ती हुआ था, जिसका प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से कटा हुआ था। जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो युवक की पहचान अमित निषाद के रूप में हुई। पूछताछ में अमित ने दावा किया कि जालंधर बाइपास के पास कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

अमित ने यही कहानी डॉक्टरों को भी सुनाई थी। मामला गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होने पर उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

मां को भी अंधेरे में रखा

पुलिस ने इस दौरान आरोपी की मां को भी सूचना दी और बताया कि उसके बेटे पर बदमाशों ने हमला किया है। अमित की मां चंडीगढ़ पीजीआई में उससे मिलने पहुंची, लेकिन तब तक उन्हें यह नहीं पता था कि उनका बेटा एक महिला की हत्या कर चुका है।

पुलिस के अनुसार, जब होटल से महिला की हत्या की सूचना मिली और यह पता चला कि वारदात के बाद युवक फरार हो गया है, तो पुलिस को अस्पताल में भर्ती अमित पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने चंडीगढ़ पीजीआई पहुंचकर अमित से सख्ती से पूछताछ की। इस बार वह ज्यादा देर तक झूठ नहीं बोल सका और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पंजाब में नर्स की लव स्टोरी, धोखेबाज आशिक ने दिया खौफनाक अंजाम, पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
पंजाब में नर्स की लव स्टोरी, धोखेबाज आशिक ने दिया खौफनाक अंजाम, पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

संबंधों के दौरान हुआ विवाद

पुलिस पूछताछ में अमित ने बताया कि वह 12 दिसंबर को अपनी प्रेमिका रेखा को बाइक पर लेकर होटल गया था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। इसी दौरान अमित ने रेखा को बताया कि उसके घरवालों ने उसकी सगाई किसी और लड़की से कर दी है और उसे उसी से शादी करनी होगी।

यह बात सुनते ही रेखा बुरी तरह गुस्से में आ गई। उसने कमरे में रखे कटर से अमित के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और खून बहने लगा। अमित ने बताया कि रेखा दोबारा हमला करने लगी, तभी उसने रेखा के चेहरे पर मुक्का मारा और फिर उसके ऊपर बैठकर गला दबा दिया। कुछ ही मिनटों में रेखा की मौत हो गई।

होटल से भागा आरोपी

हत्या के बाद अमित ने अपने कटे हुए प्राइवेट पार्ट पर कपड़ा लपेटा और होटल से फरार हो गया। वह बाहर निकला और एक ऑटो रिक्शा लेकर सीधे सीएमसी अस्पताल पहुंच गया, जहां उसने बदमाशों द्वारा हमला किए जाने की झूठी कहानी गढ़ दी।

मृतका रेखा के दो छोटे बेटे हैं। पुलिस ने दोनों बच्चों को रेखा के भाई के सुपुर्द कर दिया है। रेखा का भाई कोहाड़ा इलाके में एक फैक्ट्री में काम करता है। उसने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की तस्वीरें मृत अवस्था में देखीं, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया। सोमवार को परिजन लुधियाना सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।

पंजाब में नर्स की लव स्टोरी, धोखेबाज आशिक ने दिया खौफनाक अंजाम, पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
पंजाब में नर्स की लव स्टोरी, धोखेबाज आशिक ने दिया खौफनाक अंजाम, पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

दोनों ढाई साल से थे रिलेशनशिप में

पुलिस जांच में सामने आया है कि अमित निषाद एंब्रॉयडरी का काम करता था, जबकि रेखा एक अस्पताल में नर्स थी। रेखा अपने पति से अलग रह रही थी और दोनों के बीच कानूनी विवाद चल रहा था। अमित और रेखा पिछले करीब ढाई साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।

पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

फिलहाल आरोपी अमित निषाद चंडीगढ़ पीजीआई में पुलिस निगरानी में भर्ती है। पुलिस उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि उसे अदालत में पेश किया जा सके। इस मामले ने एक बार फिर रिश्तों में विश्वास, धोखे और गुस्से के खतरनाक अंजाम को उजागर कर दिया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *