डेली संवाद, फगवाड़ा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन गोलीबारी, लूट और जाने से मारने की धमकी के मामले सामने आते रहते है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है।
खबर है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के फगवाड़ा के पास दरवेश पिंड के रहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता और युद्ध नशेया विरुद्ध अभियान के कोऑडिनेटर दलजीत राजू को एक बार फिर गंभीर जान से मारने की धमकी मिली है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बताया जा रहा है कि उन्हें वॉट्सऐप मैसेज के जरिए धमकी दी गई। धमकी में लिखा पुलिस भी तुम्हें बचा नहीं सकती। धमकी देने वाले ने खुद को काला राणा बताया। राजू के मुताबिक यह धमकी उन्हें कल उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने भेजी।
इससे पहले हुई थी फायरिंग
यहां हम आपको बता दे कि इससे पहले 27 नवंबर की सुबह दलजीत राजू के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी। दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर आए और उनके घर पर गोलियां चला दीं। वहीं पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी है।






