Jalandhar News: फिट सेंट्रल जालंधर को लेकर बड़ी पहल, सेंट्रल हलके में 14 नए खेल कोर्ट जनवरी तक होंगे तैयार

Muskaan Dogra
3 Min Read
Nitin Kohli
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी (AAP) के जालंधर (Jalandhar) सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने फिट सेंट्रल जालंधर अभियान को लेकर सेंट्रल हलके के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि फिट सेंट्रल के माध्यम से जालंधर सेंट्रल को स्वास्थ्य, खेल और सक्रिय जीवनशैली का केंद्र बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

नितिन कोहली (Nitin Kohli) ने बताया कि इस सफल पहल को आगे बढ़ाते हुए अब 14 नए खेल कोर्ट बनाये जाएंगे, जो जनवरी माह के अंत तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। इन कोर्टों के माध्यम से बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल जैसे खेलों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

उन्होंने आगे बताया कि सभी कोर्टों के तैयार होने के बाद फिट सेंट्रल के अंतर्गत इंटर वार्ड खेल लीग का आयोजन किया जाएगा। यह लीग मार्च माह में बच्चों की परीक्षाओं के बाद शुरू की जाएगी, जिससे स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और वार्ड स्तर पर खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी।

जाने क्या है फिट सेंट्रल

फिट सेंट्रल जालंधर एक जन-आधारित फिटनेस और खेल प्रोत्साहन अभियान है, जिसका उद्देश्य शहर के नागरिकों—खासकर युवाओं और बच्चों—को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस पहल के तहत पार्कों में आधुनिक खेल कोर्ट, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक और खेल गतिविधियों के लिए सुरक्षित व सुविधाजनक वातावरण विकसित किया जा रहा है, ताकि लोग अपने मोहल्ले में ही खेल और व्यायाम कर सकें। फिट सेंट्रल का लक्ष्य खेलों को जन-आंदोलन बनाना और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से युवाओं को दूर रखना है।

नितिन कोहली ने बताया कि फिट सेंट्रल योजना के पहले चरण में सेंट्रल हलके के विभिन्न पार्कों में खेल कोर्टों का निर्माण शुरू किया गया था। वर्तमान में 6 पार्कों में कोर्टों का कार्य चल रहा है, जिनमें से 2 पार्कों में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष 4 पार्कों में काम तेजी से जारी है।

उन्होंने कहा कि फिट सेंट्रल को लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। “अब लोग केवल मॉर्निंग वॉक तक सीमित नहीं हैं, बल्कि खेलों में भी रुचि दिखा रहे हैं। यही इस अभियान की सबसे बड़ी सफलता है।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे फिट सेंट्रल अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में खेल गतिविधियों में भाग लें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज और सशक्त जालंधर के निर्माण के लिए जनता की सहभागिता सबसे ज़रूरी है, जो लगातार मिल रही है और आगे भी मिलती रहेगी।















Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *