डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा है कि जालंधर (Jalandhar) में अर्बन एस्टेट (Urban Estate) के रेलवे फाटक नंबर सी-7 के बाद अब सी-8 की समस्या खत्म होगी। इसके लिए सुशील रिंकू ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से मुलाकात की और उन्हें मांगपत्र सौंपा। रिंकू ने कहा कि सी-8 रेलवे फाटक के पास लोअर अंडरपास बनाने की मांग की गई है।
सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने बताया कि जालंधर (Jalandhar) के पंजाब एवेन्यू, अर्बन एस्टेट और आसपास इलाके के लोगों ने उनसे मिलकर मांग की थी कि सी-7 की तरह सी-8 रेलवे फाटक की समस्या दूर करवाई जाए। लोगों की मांग है कि इस फाटक के पास लोअर अंडरपास बनाया जाए, जिससे आटो, रिक्शा, बाइक और साइकिल आसानी से निकल सके।
कई कालोनियों को मिलेगी राहत
इस फाटक के पास लोअर अंडरपास बनना से कई कालोनियों के सैकड़ों लोगों को भारी राहत मिल जाएगी। इस फाटक के पास लोअर अंडरपास बनाने के लिए सुशील रिंकू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उन्हें मांगपत्र सौंपा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि सी-8 रेलवे फाटक के पास लोअर अंडरपास बनाने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया है। इस संबंध में रेलमंत्री ने रेलवे अधिकारियों को आदेश भी दिया है। सुशील रिंकू ने बताया कि इस फाटक के पास लोअर अंडरपास बनने से पंजाब एवेन्यू समेत कई कालोनियों को लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
सुशील रिंकू का पत्र












