डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना। Punjab Zila Parishad Block Samiti Election Vote Counting Live Update: पंजाब में जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। इस दौरान कई काउंटिंग सैंटर पर जमकर बवाल हुआ है। अकाली दल के नेताओं ने सरकार पर धक्केशाही का आरोप लगाया है।
पंजाब (Punjab) में आज (17 दिसंबर) को जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए हुई वोटिंग की काउंटिंग हो रही है। जिला परिषद की 347 सीटों में से 15 AAP की जीत हुई है। बाकी जगहों पर भी आम आदमी पार्टी ही नजर आ रही है। दूसरे नंबर कहीं कांग्रेस है तो कहीं अकाली दल के प्रत्याशी हैं।

AAP की बड़ी जीत
इसी तरह ब्लॉक समिति की कुल 2838 सीटों में से 249 पर AAP की जीत हुई है। 1-1 सीट पर कांग्रेस, अकाली दल और अन्य आगे है। आपको बता दें कि जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव के लिए वोटिंग 14 दिसंबर को हुई थी, जिसमें 40 फीसदी मतदान हुआ था।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
ब्लॉक समिति रोपड़ के जोन 1 में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत हुई है। वहीं, मोगा में ब्लाक समिति के जोन नंबर 1 में कांग्रेस की पवनदीप कौर 158 वोटों से जीतीं। मोगा ब्लॉक समिति दोलतपुरा जोन में शिरोमणि अकाली दल के गुरदर्शन सिंह ढिल्लों 9 वोटों से जीते हैं।
लुधियाना में जमकर हंगामा
खबर आ रही है कि लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा के जीटीवी कॉलेज में बने काउंटिंग सेंटर में हंगामा मच गया। शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पटियाला के नाभा रोड पर भी यही आलम दिखा।

इन जिलों के बूथों पर मतदान रद्द
इस दौरान 5 जिलों के 16 बूथों पर मतदान कैंसिल किया गया था, क्योंकि कुछ जगह बूथ कैप्चरिंग व प्रिंटिंग से जुड़ी खामियां सामने आई थीं। मामला निर्वाचन आयोग तक पहुंचा था। इसके बाद वहां 16 दिसंबर को दोबारा वोटिंग कराई गई।
196 उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने गए
जिला परिषद और ब्लॉक समिति के 196 उम्मीदवार बिना किसी विरोध के चुन लिए गए। इनमें जिला परिषद के 15 उम्मीदवार हैं। तरनतारन में 12 और अमृतसर में 3 उम्मीदवार को निर्विरोध चुनाव गया।
जबकि, ब्लॉक समिति में 181 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। इनमें तरनतारन में 98, अमृतसर में 63, होशियारपुर में 17, मलेरकोटला में 2 और SBS नगर में 1 शामिल हैं। सभी आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े हुए हैं।






