डेली संवाद, ईरान। Accident News: यात्रियों से भरी बस पलटने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि सवारियों से भरी एक बस पलट गई है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए है।
13 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक ईरान (Iran) के मध्य भाग में एक राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस पलट गई है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक अन्य घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बताया जा रहा है कि बस इस्फ़हान से पूर्वोत्तर शहर मशहद जा रही थी, तभी वह राजमार्ग की केंद्रीय रेलिंग से टकराकर विपरीत लेन में चली गई और फिर वहां एक टैक्सी से टकराने के बाद पलट गई। इस दुर्घटना में बस के ग्यारह यात्री और टैक्सी में सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस नें शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है।






