डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कोर्ट कॉम्पलेक्स में पेशी पर आए दो गुटों की आपस में भयानक लड़ाई हो गई है।
तेजधार हथियारों से हमला
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में कॉम्पलेक्स में पेशी पर आए दो गुटों में लड़ाई हो गई। बताया जा रहा है कि लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक गुट ने दूसरे गुट पर तेजधार हथियारों से भी हमला किया।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की कार को भी तोड़ दिया है। जानकारी अनुसार ये दोनों गुट अपने केस की पेशी के लिए कोर्ट में आए थे। शाम के वक्त जब ये कोर्ट से बाहर निकले तो उनकी एक दूसरे के साथ बहस होने लगी।
धीरे धीरे यही बहस लड़ाई में तब्दील हो गई। लड़ाई में एक-दो लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है। पुलिस के मुताबिक इनकी सुबह पहले घर में भी लड़ाई हुई थी।






