डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नरक और नरकीय जीवन कैसे होता है, आईए हम दिखाते हैं। जालंधर के रामामंडी इलाके में एक ऐसा इलाका है, जहां सीवरेज का गंदा पानी गलियों में जमा है, यहां तक कि सीवरेज का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। यहां कभी भी गंभीर बीमारी फैल सकती है। गंदगी का आलम यह है कि इस गली में कोई सब्जी बेचने वाला नहीं आता, कोई इस गली को पार नहीं कर सकता।
जालंधर (Jalandhar) के रामामंडी (Ramamandi) इलाके में इस गली के लोग इतने परेशान हैं कि उनके कई लोग रिश्तेदारों के घर में चले गए हैं। यह गली जालंधर के रामामंडी स्थित बाबा बुड्ढा जी नगर में है। इस गली का नंबर-8 है, लेकिन इसे लोग अब नरक वाली गली कहते हैं।

बाबा बुड्ढा जी नगर में लोग परेशान
जालंधर के रामा मंडी स्थित बाबा बुड्ढा जी नगर गली नंबर 8 में लंबे समय से सीवरेज बंद है। इलाके के लोग इतना परेशान हैं कि उनके कुछ लोग रिश्तेदार के घर में पनाह ले लिया है। दूषित पानी घरों के बाहर खड़ा रहने से राहगीरों के अलावा स्कूल जाते बच्चों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
इलाका निवासी संदीप कर, सुखविंदर कौर, इंद्रजीत, जसकरण सिंह, रीना, वंदना, कुलवंत सिंह और श्यामलाल व अन्य लोगों ने कहा कि यह समस्या विकराल होती जा रही है। कई बार मेयर, कमिश्नर और पार्षद से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।

इलाके में फैल सकती है बीमारी
इलाके के लोगों ने कहा कि कभी-कभी सीवरेज सफाई के लिए लोग आते हैं, लेकिन वे 5 मिनट में ही चले जाते हैं। सीवरेज की समस्या हल नहीं हो रही है। सीवरेज लाइन ब्लॉक होने के बाद जब पानी बैक मारता है तो यह गंदा पानी पीने के पानी की टंकियों तक पहुंच जाता है। इससे न केवल पानी में बदबू आने लगती है बल्कि लोगों को गंभीर बीमारियों का खतरा भी बन गया है।






