डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: उत्तर भारत में मौसम लगातार बदल रहा है। पंजाब और चंडीगढ़ में भी ठंड बढ़ रही है। पंजाब पूरी तरह से घने कोहरे की चपेट में है। कम दृश्यता का असर शहरों के साथ-साथ गांवों में भी देखा जा रहा है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज और कल के लिए घने कोहरे की येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की गति में मामूली वृद्धि हुई है, जिसके चलते प्रदूषण और कोहरे में थोड़ी कमी आई है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

यह भी पढ़ें: रिची ट्रैवल पर ED ने मारा छापा, लाखों रुपए लेकर डंकी रूट से भेजते थे अमेरिका
पंजाब और चंडीगढ़ में आज घना कोहरा है। इसका सबसे ज्यादा असर अमृतसर, लुधियाना और जालंधर में दिख रहा है। इसके अलावा तरनतारन, बठिंडा, बरनाला, संगरूर, पटियाला, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, मोगा, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, नवांशहर, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर और मानसा में भी धुंध का असर दिखाई दे रहा है।
पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की वृद्धि हुई है। नवांशहर राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा। पटियाला, लुधियाना और अमृतसर में धुंध का स्तर सबसे अधिक दर्ज किया गया।






