डेली संवाद, जालंधर। ED Raid: पंजाब और हरियाणा में सक्रिय गैर-कानूनी इमिग्रेशन और मानव तस्करी के एक नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जालंधर (Jalandhar) के रिची ट्रैवल (Richi Travel) के घर-दफ्तर समेत पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के ट्रैवल एजेंटों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने वहां से करोड़ों रुपए की नकदी समेत गहने जब्त किए है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बताया जा रहा है कि सबसे बड़ी बरामदगी दिल्ली में मौजूद रिची ट्रैवल के एक सहयोगी के ठिकानों से हुई है। सूत्रों के मुताबिक, ED ने वहां से करीब 4.50 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, लगभग 6 किलोग्राम सोना और करीब 313 किलोग्राम चांदी जब्त की है।
बरामदगी को देखते हुए जांच एजेंसी को बड़े पैमाने पर अवैध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है। ED अब जब्त किए गए दस्तावेजों और संपत्तियों की फोरेंसिक जांच कर रही है, ताकि धन के स्रोत और इसके इस्तेमाल से जुड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
इसके साथ ही बस स्टैंड के पास स्थित रिची ट्रैवल्स के कार्यालय और जसवंत नगर में ट्रैवल एजेंसी के मालिक के घर पर छापा मारा था। यहां से मोबाइल फोन, दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं।









