डेली संवाद, कुवैत। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसे ही खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के तीन युवकों की कुवैत (Kuwait) में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में पंजाब के गुरदासपुर के एक युवक सहित सात लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
मृतकों में अमृतसर और जालंधर के एक-एक युवक के अलावा पाकिस्तान के दो युवक भी शामिल हैं। दो अन्य मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। यह हादसा उन युवकों के साथ हुआ जो रोजगार के लिए कुवैत गए थे।
मृतकों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे कस्बा दोरांगला निवासी जगदीप सिंह मंगा भी शामिल थे। जगदीप सिंह मंगा के परिवार में उनकी पत्नी, 11 साल का बेटा और बुजुर्ग पिता हैं।







