डेली संवाद, लुधियाना। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन गोलीबारी के मामले सामने आते रहते है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में दिन दहाड़े एक महिला की हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) के जीटीबी नगर मुंडियां में एक महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि महिला घर के बाहर अपनी बेटी के साथ बैठी थी तो एक बदमाश ने आकर वहां फायरिंग करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
इस दौरान एक गोली महिला के सिर में लग गई और किसी तरफ बेटी का बचाव हो गया है। गोली लगने के बाद महिला नीचे गई जिसके बाद मौजूदा आस पास के लोगों ने महिला को गंभीर हालत में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया यहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दौरान महिला की बेटी ने बताया कि एक व्यक्ति काले रंग की जैकेट और टोपी पहन कर आया था। उसने पहले मेरे पर गोली चलाई, लेकिन मैं एक तरफ हो गई, जिस कारण मेरा बचाव हो गया। इसके बाद उसने मां के सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी।
आरोपी मौके से फरार
हमले को अंजाम देने के बाद बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं मृतक महिला की पहचान पूनम पांडे के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है इसके साथ ही मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।






